उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

रसायन विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद गठित,रजत सेमवाल बने अध्यक्ष

Please click to share News

खबर को सुनें

रुद्रप्रयाग 3 फरवरी। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आज विभागीय परिषद का गठन किया गया।जिसमे अध्यक्ष के पद पर रजत सेमवाल M.Sc. तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष के पद पर सलोनी M.Sc. प्रथम सेमेस्टर, सचिव के पद पर आदर्श भटट् B.Sc. तृतीय वर्ष, सह-सचिव पद पर दिया भटट् B.Sc. तृतीय वर्ष, कोषाध्यक्ष के पद पर हरी B.Sc. तृतीय वर्ष, सांस्कृतिक सचिव पद पर निकिता B.Sc. तृतीय वर्ष को चुना गया। सदस्यों में अनुप्रिया M.Sc. तृतीय सेमेस्टर, शिवानी M.Sc. प्रथम सेमेस्टर, प्रशांत, दिव्या B.Sc. तृतीय सेमेस्टर, प्रशांत B.Sc. प्रथम सेमेस्टर को चुना गया।

रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष चन्द्रकला नेगी ने सभी पदाधिकारियो को बधाई दी और छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद के गतिविधियों से अवगत करवाया तथा सभी को विभागीय परिषद में सक्रिय रहने को कहा। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर मनीषा डोभाल और समस्त कक्षाओं के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!