जिला जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 12 सितंबर को होने वाली लोक अदालत का लिया जायजा
गढ़ निनाद न्यूज़*13 अगस्त, 2020।
पौड़ी: जिला जज न्यायालय परिसर पौड़ी के बैठक कक्ष में आज मा0 न्यायधीश जिला जज पौड़ी श्री सिकन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर तथा लैंसडोन) में दिनांक 12 सितम्बर, 2020 को ई-लोक अदालत का आयोजन के सफल संपादन हेतु वीडियों काॅफे्रस के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।
जिला जज ने कहा कि हर तबके को न्याय मिले इसके लिए अधिक से अधिक ई-लोक अदालत की जानकारी जनमानस को होनी चाहिए। इस हेतु उन्होने वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने को कहा। पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले तभी उद्देश्य सफल होगा।
वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी श्री रवि शुक्ला ने वीडियों कान्फेंस के माध्यम से प्रथम प्री बैठक में जनपद के अन्य न्यायालयों की क्रमवार ई लोक अदालत हेतु दर्ज मामलों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। कहा कि वर्तमान समय में कोविड 19 के चलते लोक अदालत में आने वाले मामलों को ई लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा रहा है। जिससे लोगों को समय पर न्याय मिल सकें।
सिविल जज (सी.डि.) इन्दु शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 12 सितम्बर, 2020 को आयोजित ई-लोक अदालत में धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, 138 एन.आई. एक्ट, पारिवारिक विवाद से संबंधित वाद, शमनीय प्रकृति के अपराधिक वाद के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामले भी निपटाये जायेंगे।
उन्होने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को आॅनलाईन के माध्यम से अपना आवेदन को ई लोक अदालत में पंजिकरण करने में कठिनाई हो रही है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंजिकरण कराने में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिनका इस प्रकार का वाद न्यायालय में लम्बित है, अथवा प्री-लिटिगेशन का मामला संबंधित न्यायालय में ड्राप बाॅक्स के माध्यम से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की ई-मेल dlsapauri@gmail.com पर अथवा जिला न्यायालय पौड़ी गढ़वाल की ई-मेल dj-pau-ua@nic.in पर सुलह समझौता प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर नियत कराया जा सकता है।