विविध न्यूज़हादसा
बुढाकोट से रामनगर को जा रही स्विफ्ट कार दुर्घटना में 1 की मौत 4 घायल

अल्मोड़ा, 1 जून 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो। मंगलवार को मरचूला गोलीखाल सड़क मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर कार डीएल 5 सीएफ 4117 खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए रामनगर में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक का शव रामनगर भेज दिया है।
कार बुढाकोट से रामनगर को जा रही थी जिसमें 5 लोग सवार थे। इनमें से मेहरबान सिंह(60) निवासी बुढाकोट की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक हरीश सिंह (32 ) लक्ष्मी देवी (35) गुड्डी देवी (50) निवासी भौन डांडा सल्ट जगतराम (41) भौन डाड़ा सल्ट घायल हो गये। घायलों को रामनगर भेजा गया है।



