स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
गढ़ निनाद न्यूज़* 10 अगस्त 2020
नई टिहरी: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों में प्रातः 09 बजे व जिला कार्यालय में 09:30 बजे संबंधित विभागध्यक्षो द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारियो द्वारा उनके घर जाकर सम्मनित किया जाएगा। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किये जाने के लिए जिला मुख्यालय पर विकास भवन स्थित बहुदेशीय भवन व क्षेत्रीय स्तर पर तैनात कोरोना योद्धाओं को तहसील स्तर पर सम्मनित किए जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने कहा की कोरोना महामारी को देखते हुए प्रभात फेरी, क्रास कंट्री दौड़ व सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों को 14 अगस्त की शाम से कम विद्युत खपत वाले एलईडी लाइटों से प्रकशित करने के भी निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने 13 से 15 अगस्त तक जिला मुख्यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालयों के मुख्यालयों में सफाई अभियान और पौध रोपण अभियान चलाये जाने के निर्देश भी सभी संबंधित अधिकारियों को दिए है।
उन्होंने कहा की 15 अगस्त को ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतो को ओडीएफ फ्री घोषित किया जाना है, इस हेतु डीपीआरओ को ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। वही स्वास्थ्य, नगर पालिकाओं/ पंचायतों, पुलिस विभाग, स्वयं सेवी संस्थाओं के अलावा ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए है जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया है।
बैठक में सीडीओ अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम एफआर चौहान, एसटीओ रोमिल चौधरी, पीडी भरत चंद्र भट्ट, डीडीओ आनंद भाकुनी, नगर पालिकाध्यक्ष टिहरी सीमा कृशाली के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।