स्मार्ट इण्डिया हेकेथान ग्रैन्ड फिनाले के परिणाम पांच अगस्त को
गढ़ निनाद न्यूज़ * 3 अगस्त 2020
देहरादून: ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय और देश के अन्य नोडल सेण्टरों में वर्चुअल तरीके से स्मार्ट इण्डिया हेकेथान में भाग ले रहे छात्र- छात्राओं की टीमों का ऑनलाइन मूल्यांकन आज देर शाम तक चलता रहा। दूसरे और तीसरे दौर के मुल्यांकन के बाद विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन हेकेथान के परिणाम पांच अगस्त को घोषित किये जायेंगे।
स्मार्ट इण्डिया हेकेथान के ग्रैन्ड फिनाले के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय और हेकेथान के अन्य नोडल सेण्टरों में छात्र-छात्राओं को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। हेकेथान का उद्घाटन केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने ऑनलाइन किया।
स्मार्ट इण्डिया हेकेथान के ग्रैन्ड फिनाले में इस वर्ष देश के विभिन्न कोनों से 210 छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय से वर्चुअल तरीके से जुड़े और 36 घण्टों तक देश की बड़ी समस्याओं के समाधान तलाशने में जुटे रहे। छात्र-छात्राओं की इन टीमों द्वारा दियेे गये समाधानों के मूल्यांकन का पहला दौर देर शाम तक चलता रहा।
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में स्मार्ट इण्डिया हेकेथान के प्वांइट ऑफ कान्टेक्ट प्रो वाईस चांसलर प्रो. एच. एन. नागाराजा ने बताया कि हर एक टीम द्वारा दिये गये समाधानों का मूल्यांकन तीन जज अलग-अलग स्तर पर करेंगे, जिसके बाद हेकेथान के परिणाम पांच अगस्त को घोषित किये जायेंगे।
कोरोना महामारी के चलते एआइसीटीइ ने स्मार्ट इण्डिया हेकेथान ग्रैन्ड फिनाले का आयोजन इस वर्ष वर्चुअल तरीके से किया। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय को लगातार दूसरी बार हेकेथान के लिये नोडल सेण्टर के रूप में चुना है। इस वर्ष हेकेथान में 10 हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।