उतराखंड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने 6 सूत्रीय मांगो के निस्तारण की मांग की
गढ़ निनाद न्यूज़* 3 अगस्त 2020
देहरादून/नई टिहरी: उतराखंड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में 6 सूत्रीय माँगो को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में होम्योपैथिक चिकित्सकों की अहम भूमिका पर संतोष जताया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्ब-30 जनमानस के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई। इसके उपयोग से कोरोना जैसी महामारी का खतरा कम हुआ है।
उतराखंड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में निम्नलिखित 6 मांगों को जल्द निस्तारण करने की मांग की गई है। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की मुख्य मांगों में आयुषविंग के लिए प्रस्तावित 110 पदों पर होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति शीघ्र किये जाने की मांग की है।
पिछले 10 वर्षों से आयोग के रिक्त पदों पर होम्योपैथिक विभाग में पद रिक्त चल रहे पदों को तत्काल भरा जय।
इसके अलावा सभी (E.S.I) ईएसआई हॉस्पिटल में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए।
प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए जिससे की आम जनमानस को होम्योपैथिक औषधि का लाभ मिल सके।
पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड में कोई भी होम्योपैथिक नए चिकित्सालयों का निर्माण नहीं हुआ है जो अत्यंत खेदजनक है।
इसके अलावा सभी होम्योपैथिक चिकित्सको को 6 महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाए। ताकि पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार एवं विभाग से उक्त 6 सूत्रीय मांगों को ध्यान में रखते हुए जनहित में निस्तारण करने की मांग की है, ताकि पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सके और जनता को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में उत्तराखंड मेडिकल एसोसिएशन महासचिव डॉक्टर गोविंद रावत, अध्यक्ष गढ़वाल मंडल डाक्टर नरेश पैन्यूली, डाक्टर अनुभव कुडियाल , डाक्टर नेहा , डॉक्टर कैलाश रावत आदि शामिल थे।