देश-दुनियाविविध न्यूज़

चीन से जुड़े 118 और एप प्रतिबंधित, अब तक कुल 224 मोबाइल एप हुए बैन

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़* 3 सितम्बर 2020।

नई दिल्ली। चीन को लगातार घेरने की रणनीति के तहत भारत सरकार ने 118 और चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। बता दें कि इससे पहले 106 एप पहले ही बैन कर दिये थे। अबतक कुल 224 मोबाईल एप पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इनमें पबजी के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले इन ऐप्स पर हुई ये तीसरी कार्रवाई है।अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर ये ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और जिनके फ़ोन में पहले से ही ये ऐप इंस्टॉल हैं, उनकी ऐप के नेटवर्क और डेटा आधारित फ़ीचर अब प्रतिबंधित हो जाएंगे।

यह कदम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) के संबंधित प्रावधानों (सार्वजनिक पहुंच से सूचना की पहुंच को अवरुद्ध करने के लिए प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) के नियम 2009 की धारा 69 ए के तहत मिली शक्तियों के आधार पर भारत की सुरक्षा, अखंडता और रक्षा के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए उठाया गया है। सरकार का कहना है कि ये ऐप “ऐसी गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को लेकर पूर्वाग्रही हैं.”

बता दें कि संसद के अंदर और बाहर भी अलग अलग समय प्रिं एप्स को बैन करने की बात की जाती रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!