उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

Please click to share News

खबर को सुनें

दो एआरटीओ निलंबित

अल्मोड़ा 4 नवम्बर 2024 । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस के खाई में गिरने से 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त बस में कुल 45 से अधिक यात्री सवार थे। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की छह टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बस में कई शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बस को काटा जा रहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाने के निर्देश दिए हैं। गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, हादसे में लापरवाही की जांच करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ (प्रवर्तन) को निलंबित करने के निर्देश भी दिए हैं।

इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, जबकि नैनीताल और तीन अन्य जिलों की पुलिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग के लिए पहुंच चुकी है।

बस दुर्घटना से संबंधित जानकारी के लिए जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा हैल्प डेस्क नम्बर- 9458367078 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!