घनसाली की जन समस्याओं को लेकर धरना जारी
गढ़ निनाद न्यूज़* 26 सितंबर 2020।
घनसाली। घनसाली विधानसभा की जन समस्याओं को लेकर चल रहा धरना / आंदोलन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने स्वरोजगार योजना के लिये बैंकों के कठोर नियमों में शिथिलता बरतने, बेरोजगारों को मार्जिन मनी तथा 50% अनुदान देने की मांग की। उन्होंने सहकारी समिति मैगाधार ( मिनी बैंक गोदाधार अखोड़ी ) के वित्तीय घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की।
धरने को समर्थन देने आये पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने कहा ये सरकार जनविरोधी है और जनता की मांगों पर संबेदानशील नहीं है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरबीर लाल ने घनसाली विधानसभा में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं का नितांत टोटा है जिसका शीघ्र निराकरण किया जाय ।
इस मौके पर अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष डा. प्रकाश चन्द्र, शहर अध्यक्ष चमियाला प्यार सिंह बिष्ट ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सोहन लाल शाह , दिनेश चन्द्र पैन्यूली ,बलबीर सिंह भण्डारी, धनवीर सिंह बिष्ट, देवलाल शाह , धन सिंह रावत , कुंवर सिंह रावत , प्रधान बीरपाल सिंह बिष्ट , बालकृष्ण नौटियाल, देव सिंह बिष्ट समेत कई लोग उपस्थित थे ।