प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने की जिला योजना की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने घनसाली-कोटि-अखोडी-मूल गढ़ रिंग रोड एवं विधानसभा धनोल्टी के अंतर्गत लोनिवि के मोटर मार्ग की जांच के दिए निर्देश
गढ़ निनाद न्यूज़* 30 अक्टूबर 2020
नई टिहरी। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री रावत ने जिला योजना के अंतर्गत संचालित एवं गतिमान कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यों की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता मैं किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। प्रभारी मंत्री ने जनपद के लोनिवि के 23 करोड़ की लागत से 70 किमी लंबे घनसाली-कोटि-अखोडी-मूल गढ़ रिंग रोड एवं विधानसभा धनोल्टी के अंतर्गत लोनिवि के मोटर मार्ग की जांच के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं। वहीं जाख-डोबरा मोटर मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर गड्डा मुक्त करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए।
डैम टॉप से 10 बजे रात्रि तक आवाजाही के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने टिहरी डेम टॉप से वाहनों की आवाजाही रात्रि 10 बजे तक जारी रखने के लिए जिलाधिकारी को टीएचडीसी एवं सीआईएसएफ को पत्र भेजने के निर्देश दिए है ताकि स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। प्रभारी मंत्री ने सीएमओ को पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जिला चिकित्सालय बौराड़ी, घनसाली, देवप्रयाग में अनुबंधों के साथ बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जनपद में दो हजार लोगों को दिया रोजगार
श्री रावत ने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत अब तक जनपद में 2000 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। वहीं 3000 किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा चुका है। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्वरोजगार से जुड़े विभागों की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत, डीएफओ कोको रोसे, डीडीओ आनंद भाकुनी, सीएमओ डॉ सुमन आर्य, डीएसटीओ निर्मल कुमार, एसडीएम एफआर चौहान के अलावा लोक निर्माण विभाग, उद्यान, कृषि, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों के अधिकारी, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बौराड़ी दिनेश डोभाल आदि उपस्थित थे।