टीम ने 29 वाहनों का काटा चालान
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 29 अक्टूबर,2020
चमोली। पुलिस, परिवहन एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने गैरसैंण-महलचैरी एवं थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग पर वाहनों चैकिंग करते हुए पिछले दो दिनों में 29 वाहनों का चालन किया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पुलिस, परिवहन एवं राजस्व विभाग को संयुक्त टीम बनाकर सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों की अनदेखी करने एवं कोविड नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
एआरटीओ आल्विन राॅक्सी ने बताया कि चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग, माल वाहन में सवारी ढोने, प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने पर 29 चालान किए गए और 5 टैक्टर ट्राॅली को सीज किया गया है। वही लामबगड में 100 वाहनों पर मास्क नही तो सीट नही के स्टीकर चस्पा कर यात्रियों को कोविड संक्रमण के प्रति सर्तक एवं सावधानी रखने के लिए जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी टैक्सी यूनियनों, वाहन चालकों और सवारियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने वाहनों को सुबह सायं दोनों टाइम सेेनेटाइज्ड करने तथा यात्रा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			