राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में विश्व खाद्य दिवस पर कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम

गढ़ निनाद समाचार * 16 अक्टूबर
धारमण्डल (टिहरी): श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल की सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें में खाद्य प्रसंस्करण, संरक्षण, खाद्यान्न उत्पादन, कुपोषण एवं विश्व खाद्य दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की गई।
कार्यशाला का मंच संचालन डॉ0 जितेंद्र शास्त्री द्वारा किया गया और कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आराधना बंधानी द्वारा स्वयंसेवकों को खाद्य संरक्षण एवं कुपोषण के बारे में बताया गया।
गढ़ निनाद समाचार * 16 अक्टूबर: राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल में विश्व खाद्य दिवस पर कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 वी पी अग्रवाल ने सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विश्व खाद्य दिवस की महत्ता से अवगत कराया गया। pic.twitter.com/85oT2LrjD9
— Garh Ninad (@GarhNinad) October 17, 2020
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 वी पी अग्रवाल ने सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विश्व खाद्य दिवस की महत्ता, क्षेत्रीय खाद्यान्न उत्पादन एवं खाद्यान्न संकट से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डॉ0 विजय राज उनियाल, डॉ0 अजय कुमार, श्री रोहित कुमार, श्री प्रताप सिंह और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।