समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु दिसम्बर माह में विकास खंडों में लगेंगे शिविर
गढ़ निनाद समाचार* 28 नवम्बर 2020
नई टिहरी । मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत Quick Response Team कैम्प का जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में आयोजन किया जायेगा। ताकि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माह दिसम्बर में जनपद के विकास खण्ड देवप्रयाग के ग्राम पबेला (पुजार गांव) स्थित बारातघर में 2 दिसम्बर, विकास खण्ड जाखणी धार के ग्राम बंगद्वारा (धारमण्डल) स्थित पंचायतघर में 09 दिसम्बर, विकास खण्ड जौनपुर के ग्राम सिया कैम्पटी (कैम्पटी) स्थित सामुदायिक भवन में 16 दिसम्बर, विकास खण्ड कीर्तिनगर के ग्राम नौंर (चैरास) स्थित पंचायत घर में 23 दिसम्बर एवं विकास खण्ड चम्बा के ग्राम खण्डवाल गांव (बिरोगी) स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में 30 दिसम्बर को QRT कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि QuickResponse Team का गठन मुख्यमंत्री की निगरानी में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाये जाने में हो रही कठिनाईयों के दृष्टिगत किया गया है। इसके तहत विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। QRT द्वारा कैम्प का आयोजन कर जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को QRT कैम्प में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।