राज्य स्थापना दिवस को “जनगीत सांस्कृतिक संध्या” के रूप में मनाया
गढ़ निनाद समाचार* 10 नवम्बर 2020
नई टिहरी। उत्तराखण्ड राज्य के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर सांय को बौराडी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल के द्वारा “जनगीत सांस्कृतिक संध्या” के रूप में मनाया गया।
बौराड़ी बाजार में जनगीतों के साथ पृथक राज्य की लड़ाई में शहादत प्राप्त करने वाले आंदोलनकारियों की याद में जनगीत यात्रा निकाली गई तथा उनके बलिदान को याद किया गया।
कार्यक्रम में भागीरथी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवेंद्र दुमोगा, किशन सिंह रावत, महिपाल सिंह नेगी, विक्रम सिंह कठैत, उर्मिला महर, मुशर्रफ अली, चक्रपाणि श्रीयाल, राकेश राणा, योगेश पाल, जय प्रकाश पाण्डेय उत्तम तोमर, इसरार अहमद फारुखी, श्रीपाल चौहान, कमल सिंह महर, चंडी प्रसाद डबराल, राजपाल सिंह मियां, सतीश चमोली तथा देवेन्द्र नौडियाल आदि ने शिरकत की।