महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) को विधायक निधि से मिले कम्प्यूटर्स

शिक्षण-प्रशिक्षण में गुणवत्ता सुधार हेतु विद्यायक कंडारी द्वारा 4 कम्प्यूटर्स दिए गए
गढ़ निनाद समाचार * 5 नवंबर 2020
जामनीखाल (टिहरी)। राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल को विधायक देवप्रयाग श्री विनोद कण्डारी द्वारा आज छात्र-छात्राओं के शिक्षण-प्रशिक्षण में गुणवत्ता सुधार तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्य में सुविधा हेतु कम्प्यूटर्स दिए गए।
विद्यायक द्वारा महाविद्यालय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये महाविद्यालय को कम्प्यूटर देने की घोषणा की गयी थी। आज 5 नवंबर को विधायक जी द्वारा महाविद्यालय को 04 कम्प्यूटर प्रदान किये गये।
महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल ने कहा कि कम्प्यूटर्स का अभाव महाविद्यालय की प्रगति में बाधक था, जिसकी आपूर्ति के बाद महाविद्यालय अवश्य ही तकनीकी रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने बताया कि इसका लाभ छात्र-छात्राओं को अवश्य लाभ मिलेगा। जिसके लिये प्राचार्या तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने विधायक का धन्यवाद प्रकट किया।