कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जल निगम कार्यालय का घेराव
गढ़ निनाद समाचार* 2 नवम्बर 2020
नई टिहरी। कांग्रेस ने केंद्र / राज्य सरकार के द्वारा हर घर नल हर घर जल योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा टेंडर प्रक्रिया में हो रही घपल्लेबाजी ओर अपने चहेतों को ठेका देने व सरकार को राजस्व की बड़ी हानि के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ओर नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष हिमांषु बिजल्वाण के नेतृत्व में साईं चौक बौराड़ी में एकत्रित होकर अधीक्षण अभियंता जल निगम बौराड़ी का घेराव किया ।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राज्य सरकार के इशारों पर उत्तराखंड पेयजल निगम और विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया में बड़े स्तर पर घपले बाजी की जा रही है और अपने चहेतों को काम दिया जा रहा है। साथ ही उक्त प्रक्रिया में राजस्व का बड़ा नुकसान किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी नरेंद्र नगर के अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि राज्य सरकार के नुमाइंदों के इशारे पर विभागों द्वारा टेंडर प्रकिर्या में बड़े स्तर पर गोलमाल किया जा रहा है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारी अपने नाते रिश्तेदारों और अपने चहेतों को काम दे रहे हैं और अन्य ठेकेदारों को प्रक्रिया में बाहर कर रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुसर्रफ अली, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दर्शनी रावत ,आशा रावत , चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल, रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पूर्व अध्यक्ष खुशीलाल , नगर पालिका सभासद सतीश चमोली, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव लखबीर सिंह चौहान , एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, संतोष कुमार, जय सिंह रावत , वीर सिंह मदरवाल आदि लोग उपस्थित थे।