डोबरा चांठी पुल: हरीश रावत का नागरिक अभिनंदन!
विक्रम बिष्ट
गढ़ निनाद समाचार* 3 नवम्बर 2020
नई टिहरी। उत्तराखंड कांग्रेस के पितामह हरीश रावत कल 4 नवंबर टिहरी पहुंच रहे हैं। प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के भामेश्वर मंदिर में उनका नागरिक अभिनंदन होगा। अभिनंदन समारोह डोबरा चांठी पुल निर्माण में उनके योगदान को समर्पित होगा। हालांकि उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के उत्तराधिकारी उनकी और कांग्रेस सरकार की डोबरा-चांठी पुल निर्माण की पहल को सिरे से नकार चुके हैं।
पितामह का अलंकरण शायद अटपटा लगे। लेकिन सच यही है कि यार 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के असली सेनापति तो वही होने वाले हैं। 2002 में भाजपा के व्यामोह और अपनी जड़ों को मट्ठा डालकर हिलाते रहने में माहिर नेताओं के उक्रांद को परास्त कर कांग्रेस को सत्तारूढ़ करवाने का श्रेय हरीश जी को ही है। बेशक कांग्रेस ने इसे तब भी स्वीकार नहीं किया था।
डोबरा-चांठी पुल अब स्वयं आम जनता की आवाजाही के स्वागत में तैयार है। फिलहाल यह राजनीति की आपदा झेल रहा है। कांग्रेस सरकार में दो बार और आजकल भाजपा सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत स्वागत द्वार तोड़ने की कोशिशों के दूसरे महारथी हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि हरक सिंह रावत को उपेक्षित विस्थापित रोलाकोट के ग्रामीणों ने वापस लौटाया था।