प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का समापन
गढ़ निनाद समाचार* 22 नवम्बर 2020
पौड़ी। जनपद के नयार घाटी में आयोजित चार दिवसीय प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता आज विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ सम्पन्न हो गया। जनपद के सतपुली के समीप बिलखेत में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री मुकेश सिंह कोली ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया।
नयारघाटी एडवेंचर फेस्टिवल में आयोजित पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित कुमार, द्वितीय स्थान रंजीत सिंह और तृतीय स्थान चित्र सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 50,000 द्वितीय को 30, 000 तथा तृतीय विजेता को 20,000 हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई।
ये तीनों विजेता बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश से है। पैराग्लाइडिंग करने वाले प्रतिभागी पैराग्लाइडिंग की इस नयारघाटी साइट को बेहतरीन साइट बता रहे हैं।
फेस्टिवल में आयोजित माउंट बाइकिंग की महिला प्रतियोगिता में नेपाल से आई ऊषा खनाल प्रथम और नेपाल की ही अनीषा गुरुंग दूसरे स्थान पर रही इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली ऊषा का कहना है कि यह प्रतियोगिता उसकी उम्मीदों से कहीं आगे रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
माउंटेन बाइकिंग की पुरुष प्रतियोगिता में नेपाल से आये आशीष शेरपा पहले देहरादून के रमेश भारती दूसरे और नेपाल के ही आकाश शेरपा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि ट्रेल रनिंग में डब्बलसिंह प्रथम, अवनीश रावत द्वितीय और राजीव नम्बूरी तृतीय स्थान पर रहे ये तीनों धावक गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के जवान है।
विजेता प्रतिभागियों को विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने सम्मान राशि, स्मृति चिन्ह् व ट्राफी भेंट कर प्रथम विजेता को 30 हजार, द्वितीय को 20हजार तथा तृतीय विजेता को 10हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई।
जबकि पैराग्लाइडिंग में एकमात्र महिला प्रतिभागी अरूणाचल की अलीशा बेस्ट वुमन कैटेगरी का पुरस्कार दिया गया। जिन्हे 21 हजार की सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र व ट्राफी भेंट की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से इस क्षेत्र में युवाओं के लिए नयी संभावनाएं जागी है।
समापन समारोह में सम्मिलित स्व. शुभांगशरण रतूड़ी की पत्नी निधि ने कहा कि अगले वर्ष से आयोजितहोने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम प्रतिभावान महिला और पुरुष पायलट को शुभांगशरण रतूड़ी मेमोरियल सम्मान उनके परिवार द्वारा दिया जाएगा।
सभी प्रतिभागियों ने इस ऐतिहासिक महोत्सव के आयोजन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं समस्त क्षेत्र वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मान समारोह में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि इस एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिबल से मेरी विधानसभा को एक नई पहचान मिली इस फेस्टिबल को सफल बनाने में जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिलाधिकारी ने ही मुख्यमंत्री के स्वप्निल प्रोजेक्ट तेरह जिले तेरह डेस्टिनेशन को पौड़ी जिले में साकार किया यह डेस्टिनेशन युवा पीढ़ी को रोजगार स्वरोजगार देने वाली डेस्टिनेशन बन गयी है।
समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगई ने कहा कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता से यह आयोजन और अधिक महत्वपूर्ण हो गया। साहसिक क्रीड़ा के विशेषज्ञ खिलाड़ियों की उपस्थिति से नयार घाटी पैराग्लाइडिंग साइट को महत्वपूर्ण पहचान मिली। इस प्रतियोगिता से प्रदेश के युवाओं के लिए एक सम्मानजनक पेशे में अपना हुनर दिखाने की नई पहल का भी आगाज हुआ, अब इस क्षेत्र के युवा अपनी राष्ट्रीय अन्तर राष्ट्रीय पहचान बनाने में भी कामयाब होंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी, ग्रुप कैप्टन आलोक चटर्जी, हासा से विनय कुमार, अजय खण्डूरी, मयंक घिल्डियाल, सहित सभी प्रतिभागी, निर्णायक, खेल प्रेमी व अन्य गणमान्य मौजूद थे।