उत्तराखंडविविध न्यूज़

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में रक्तदान शिविर आयोजित, 95 यूनिट रक्त एकत्रित

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश, 17 अप्रैल 2025 । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), नमामि गंगे प्रकोष्ठ, एम.एल.टी. विभाग, रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल और एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत तथा विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक प्रो. गौरव वासने, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला, प्रो. धर्मेंद्र तिवारी एवं डॉ. पारूल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. जोशी ने अपने उद्घाटन भाषण में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है, बल्कि शरीर में आयरन की मात्रा भी संतुलित रहती है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान को नियमित आदत बनाने का आह्वान किया।

डॉ. मेंदोला ने बताया कि शिविर में कुल 168 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 95 ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। कई छात्र-छात्राएं वजन और हीमोग्लोबिन की कमी के कारण रक्तदान नहीं कर पाए, जिसका मुख्य कारण असंतुलित आहार और अनुशासित जीवनशैली की कमी रहा।

शिविर में एम्स ऋषिकेश से डॉ. उमेश कुमार सिंह, सीनियर नर्सिंग अधिकारी अश्वती ए.आर., प्रियंका जोशी, इमरान हैदर एवं तकनीशियन टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के भरत खन्ना, दीपक तायल, हरि रतूड़ी, विकास गर्ग और देवव्रत अग्रवाल का भी शिविर आयोजन में विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। शिविर की सफलता में समीक्षा, शिवम राजभर, निकिता प्रजापति, आयुष रावत, वंशिका शर्मा, नमन ग्वारी, हर्षित रियाल, दीक्षा डिमरी, भानु चौहान सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!