Ad Image

नहीं रहे हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व साहित्यकार डॉ0 ब्रह्मदेव डोभाल

नहीं रहे हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व साहित्यकार डॉ0 ब्रह्मदेव डोभाल
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 3 दिसम्बर 2020

नई टिहरी। एचएनबी वि.वि. परिसर 

बादशाहीथौल के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ0 ब्रह्मदेव डोभाल का देहरादून में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रमोद उनियाल के ससुर हैं।

डॉ. डोभाल 2004 में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल, टिहरी के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। प्रोफेसर डोभाल का नाम हिन्दी के साहित्यकारों में एक था। उनके 53 से अधिक शोध पत्र भारत व विदेशी शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। उनकी प्रसिद्व पुस्तकों में उड़ान, पंछी, उत्कलिका, सुमन सौरभ, गढ़वाल की महान विभूतियां, गढ़वाल में हिन्दी साहित्य का उदभव एवं विकास आदि हैं।

वह ग्राम- कुलना/नई टिहरी पट्टी- सारजुला के निवासी थे तथा वर्तमान तक शिव मंदिर मोहल्ला, चम्बा में अपने निजी भवन में रहकर साहित्य लेखन में जुटे रहते थे। उन्होने बी0ए0, एम0 ए0 -हिन्दी,  व संस्कृत की पढ़ाई गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार से की थीं। नई टिहरी में उनको पुराने लोग नरदेब के नाम पुकारते थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories