Ad Image

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा अपराधियों पर कसेंगे नकेल, स्ट्रांग पुलिसिंग का देंगे संदेश

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा अपराधियों पर कसेंगे नकेल, स्ट्रांग पुलिसिंग का देंगे संदेश
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 23 दिसम्बर 2020

नई टिहरी। जिले की नवनियुक्त एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जनपद को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम शुरू कर दी है। कहा अपराधियों पर कसेंगे नकेल, स्ट्रांग पुलिसिंग का देंगे संदेश।

कार्यभार संभालने के बाद से ही नशे के खिलाफ, महिला अपराध, घरेलू हिंसा आदि को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि विगत दिवस स्मैक और अवैध शराब तस्करों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की। कहा कि युवा पीढ़ी को ड्रग्स/नशे के दुष्प्रभाव से बचाने का हम काम करेंगे। 

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि कुम्भ मेले में सभी जिलों से फोर्स की मांग की जाती रही है हमारे जिले से भी गयी है । जिले में फ़ोर्स की कमी नहीं है आवश्यकता होगी तो और डिमांड की जाएगी। कहा कि मेरा प्रयास होगा कि जनता तक पुलिस  का सकारात्मक संदेश जाए और उसका पुलिस पर विश्वास हो ,वहीं स्ट्रांग पुलिसिंग से अपराधी में भय हो।

उन्होंने कहा कि अब जैसे कि COvid का strain बढ़ रहा है। हमें कोविड नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क आदि का पालन करना चाहिए ताकि इस महामारी से बचा जा सके। 

एसएसपी ने कहा कि सभी थानों को  कोविड सम्बन्धी चालान काटने, टूरिस्ट को कोविड नियमों का पालन करवाने, स्थानीय लोगों को कोविड महामारी से जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि समारोहों में सामाजिक दूरी का शत प्रतिशत पालन करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए बढ़ते नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। आईटी एक्ट/ साइबर क्राइम/ महिला अपराध से संबंधित प्रकरणो के संबंध मे प्रत्येक थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि आगामी 15 दिन के अंदर वर्ष 2020 के शेष लम्बित कार्य पूर्ण करने हेतु सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं।  


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories