उत्तराखंड काउंसिल ऑफ इनवायरमेंट एंड रिफॉरेस्टेशन की 13 दिसंबर को लॉन्चिंग
गढ़ निनाद समाचार* 11 दिसम्बर 2020
देहरादून/नई टिहरी। डब्ल्यू.आई.सी.सी.आई. (विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) की ओर से स्टेट चैप्टर उत्तराखंड काउंसिल ऑफ इनवायरमेंट एंड रिफॉरेस्टेशन की शुरुआत की जा रही है। इसकी 13 दिसंबर 2020 को विधिवत लॉन्चिंग की जाएगी। कोरोना के चलते इस आयोजन को ऑनलाइन किया जा रहा है।
विक्की- उत्तराखंड काउंसिल ऑफ इनवायरमेंट एंड रिफॉरेस्टेशन का मकसद पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना, प्रदूषण, वन्यजीवों के आवास से जुड़ी मुश्किलें, जंगल कटने, जैव-विविधता के खतरे जैसी पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए सकारात्मक पहल करना है।
हमारी कोशिश होगी कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती को देखते हुए हम लोगों को इको-फ्रेंडली उत्पादों के बारे में न सिर्फ जानकारी दें, बल्कि आप तक इन उत्पादों की पहुंच आसान बनाएं।
विक्की- उत्तराखंड काउंसिल ऑफ इनवायरमेंट एंड रिफॉरेस्टेशन की फाउंडर और स्टेट प्रेसिडेंट हैं राजाजी टाइगर रिजर्व की वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अदिति शर्मा और वाइस-प्रेसिडेंट हैं डॉ वसुधा पंत।
काउंसिल के अन्य सदस्यों में मुधलिका सक्सेना (काउंसिल सचिव), प्रियदर्शिनी कौशिक (संयुक्त सचिव) डॉ ज्योति मारवाह (वेटरन), वर्षा सिंह (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर), मंजू काला (सोशल मीडिया मैनेजर), हिमांगी चौहान (युवा प्रतिनिधि), कीर्ति नेगी (युवा प्रतिनिधि) शामिल हैं।
काउंसिल प्रेसीडेंट डॉ अदिति शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को शाम 6 बजे विक्की- उत्तराखंड काउंसिल ऑफ इनवायरमेंट एंड रिफॉरेस्टेशन के ऑनलाइन उद्घाटन के कार्यक्रम में हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं। यह कार्यक्रम एक घंटे का होगा। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/UKCOER पर आपके साथ ज़ूम लिंक साझा किया जाएगा। आपके साथ से हम उत्साहित महसूस करेंगे।
रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर डॉ जेएस मेहता हमारे उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। डॉ मेहता उत्तराखंड वन विभाग में कई अहम पदों की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं। अल्मोड़ा में कोसी घाटी एक्शन रिसर्च प्रोजेक्ट के निदेशक और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं। वह 27 वर्षों तक कुमाऊं विश्वविद्यालय की सीनेट के सदस्य रहे हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के फॉरेस्टरी डिपार्टमेंट में विजिटिंग फेलो रहे हैं। इसके अलावा वे कई अन्य अहम पदों की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं।
अनन्या भटनागर और अभिराज सिंह अपने गीतों से कार्यक्रम की ख़ूबसूरती बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम और काउंसिल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप डॉ अदिति शर्मा के ईमेल vetaditi@outlook.com पर संपर्क कर सकते हैं।