पालिका की अच्छी पहल: पहला वाटर एटीएम जनता को समर्पित
गढ़ निनाद समाचार* 26 जनवरी 2021
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से ओपन मार्केट निकट साईं चौक पर वाटर एटीएम का लोकार्पण जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव एवं पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाटर एटीएम जैसी तकनीकी पहल सराहनीय है। इससे जहाँ कम दाम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा वहीं गर्मियों के दिनों में यह सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को वाटर एटीएम की निरंतर देखरेख के भी निर्देश दिए है ताकि लोग आते-जाते इसका उपयोग कर सके।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने बताया कि 6 लाख 71 हजार की लागत से निर्मित जनपद के पहला वाटर एटीएम कॉइन आधारित है। इसमे 1 रुपए का कॉइन डालने पर 500 एमएल, 2 रुपए के कॉइन से 1 लीटर, 3 रुपये से 2 लीटर, 8 रुपये से 5 लीटर व 10 रुपये का कॉइन डालने पर 6 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। बताया कि एटीएम में केवल 1, 2 व 10 रुपये के कॉइन का ही उपयोग किया जा सकेगा।
इस अवसर पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी सीमा कृषाली, सभासदगण, आधीक्षण अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईओ राजेन्द्र सिंह सजवाण, शिव सिंह सजवाण के अलावा अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि आधी उपस्थित थे।