जस्टिस राघवेंद्र चौहान ने ली उत्तराखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ
गढ़ निनाद समाचार* 7 जनवरी 2021
नैनीताल। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान को राजभवन में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। श्री चौहान तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।
उन्हें राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने एक सादे समारोह में शपथ दिलाई। राजभवन सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते समारोह सादगी से आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि 31 दिसंबर को केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें जस्टिस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
संक्षिप्त परिचय
जस्टिस चौहान ने इलाहाबाद विवि से वर्ष 1981 में स्नातक किया। वर्ष 1983 में मास्टर्स इन मॉडर्न हिस्ट्री और वर्ष 1986 में एलएलबी की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इलाहाबाद हाईकोर्ट से की। चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने राजस्थान हाईकोर्ट में जून 2005 में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मार्च 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट में उनका तबादला कर दिया गया। वह एक वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में तेलंगाना हाईकोर्ट में आए और अप्रैल 2019 में तेलंगाना के चीफ जस्टिस बनाये गए।
केंद्र सरकार ने 31 दिसम्बर 2020 को एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें जस्टिस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाकर भेजा गया।
आपको बता दें कि तेलगांना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे राघवेंद्र सिंह चौहान ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में न्याय प्रणाली में बहुत सुधार किए । उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य मामलों और झीलों के प्रबंधन जैसे प्रमुख मुद्दों को व्यवस्थित करने के प्रयास किए।