Ad Image

परिषदीय परीक्षा 2021 को लेकर बैठक संपन्न, राइंका रौडधार व मंदार को नये परीक्षा केंद्र बनानेपर सहमति

परिषदीय परीक्षा 2021 को लेकर बैठक संपन्न, राइंका रौडधार व मंदार को नये परीक्षा केंद्र बनानेपर सहमति
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 7 जनवरी 2021।

नई टिहरी ।  परिषदीय परीक्षा-2021 के सफल संपादन हेतु जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एस०पी० सेमवाल ने बताया कि परिषदीय परीक्षा 2021 के लिए कुल 151 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है जिसमे 150 मिश्रित (हाईस्कूल व इंटर) एवं एकल परीक्षा केंद्रों की संख्या 01 है। समिति द्वारा 2 नए परीक्षा केंद्रों रा०इ०का० मंदार जाखणीधार व जय किसान रा०इ०का० रौडधार देवप्रयाग को बनाये जाने को लेकर भी सहमति बनी। उन्होंने बताया कि जनपद में 347 विद्यालयो में से 129 हाईस्कूल व 218 इण्टर शामिल है। 

सीइओ सेमवाल ने बताया कि वर्ष 2021 की परिषदीय परीक्षा में कुल 22543 छात्र शामिल होंगे।

मुख्य शिक्षाधिकारी ने जनपद के 19 (15 संवेदनशील व 04 अति संवेदनशील) विद्यालयों को इस श्रेणी से हटाने का सुझाव दिया। क्योंकि विगत 3-4 वर्षों से इन केंद्रो में परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने सीईओ० को संबंधित विकासखंडों से गत वर्षों का फीडबैक लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीइओ बैसिक एसएस बिष्ट, तहसीलदार रीनु कुमारी के अलावा विद्यालयो के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories