रिपोर्ट लिखने में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

घनसाली, 30 मार्च 2021। श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा घटना की प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर जनपद देहरादून के लक्खीबाग प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि रेस्ट कैम्प, त्यागी रोड निवासी श्री संतोष कुमार ने आज श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि 29 मार्च की सायं कुछ लोगों ने उनके घर आकर उनके व उनके परिजनों के साथ लाठी, डंडों और हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया ।

इस घटना की रिपोर्ट लिखाने जब वह सम्बन्धित चौकी में गए तो चौकी प्रभारी द्वारा समय से कार्यवाही ना करते हुए एक दिन बाद हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना का अल्पीकरण किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories