प्रोग्रामिंग स्किल्स और तकनीकी कौशल से शिक्षा प्रणाली में क्रांति संभव- जसोला

प्रोग्रामिंग स्किल्स और तकनीकी कौशल से शिक्षा प्रणाली में क्रांति संभव- जसोला
Please click to share News

ग्राफिक एरा में प्रोग्रामिंग स्किल्स पर ईडीपी-अध्ययन का आयोजन

गढ़ निनाद समाचार* 25 मार्च 2021

देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला ने कहा कि प्रोग्रामिंग स्किल्स और तकनीकी कौशल से शिक्षा प्रणाली में क्रांति लाई जा सकती है। श्री जसोला ने यह बात ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित ईडीपी (एम्पलाई डेवलपमेंट प्रोग्राम) अध्ययन के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सीएसई डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित ईडीपी का मुख्य उद्देश्य तकनीकी कौशल में वृद्धि लाना और डिजिटल दुनिया में खुद को अनुकूल बनाना है।

वर्कशॉप के सत्र छह विभिन्न मॉड्यूल में विभाजित किए गए। जैसे सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर टूल्स, कोडिंग, कम्प्यूटर फण्डामेण्टलस, नेटवर्क, कम्युनिकेशन सिस्टम, क्विज और कोडिंग के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।

इस मौके पर सीएसई, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, अर्थ साइंस, इंग्लिश और अन्य डिपार्टमेंट के शिक्षकों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव कैप्टन (अ.प्रा.) हिमांशु धूलिया ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स दिए। 

कार्यक्रम में एचओडी अमित कुमार मिश्रा, प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर अनिल देसाई और सीएसई के अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories