प्रोग्रामिंग स्किल्स और तकनीकी कौशल से शिक्षा प्रणाली में क्रांति संभव- जसोला
ग्राफिक एरा में प्रोग्रामिंग स्किल्स पर ईडीपी-अध्ययन का आयोजन
गढ़ निनाद समाचार* 25 मार्च 2021
देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला ने कहा कि प्रोग्रामिंग स्किल्स और तकनीकी कौशल से शिक्षा प्रणाली में क्रांति लाई जा सकती है। श्री जसोला ने यह बात ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित ईडीपी (एम्पलाई डेवलपमेंट प्रोग्राम) अध्ययन के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सीएसई डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित ईडीपी का मुख्य उद्देश्य तकनीकी कौशल में वृद्धि लाना और डिजिटल दुनिया में खुद को अनुकूल बनाना है।
वर्कशॉप के सत्र छह विभिन्न मॉड्यूल में विभाजित किए गए। जैसे सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर टूल्स, कोडिंग, कम्प्यूटर फण्डामेण्टलस, नेटवर्क, कम्युनिकेशन सिस्टम, क्विज और कोडिंग के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।
इस मौके पर सीएसई, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, अर्थ साइंस, इंग्लिश और अन्य डिपार्टमेंट के शिक्षकों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव कैप्टन (अ.प्रा.) हिमांशु धूलिया ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स दिए।
कार्यक्रम में एचओडी अमित कुमार मिश्रा, प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर अनिल देसाई और सीएसई के अन्य शिक्षक मौजूद रहे।