देश-दुनियाविविध न्यूज़
भारत तीसरा वनडे 3 विकेट से हारा, मगर 2-1 से जीती सीरीज

कोलंबो। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में 2.1 से जीत हासिल की है । कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया । भारतीय बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए, पूरी टीम 43.1 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई। पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। DLS के हिसाब से श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 227 रन बनाने थे। उसने यह टारगेट 38 ओवर में हासिल कर लिया।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
भारतीय टीम ने पहले मैच को 7 विकेट और दूसरे मुकाबले को 3 विकेट से जीता था। लेकिन तीसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर पाई।



