जिलाधिकारी ने सौंग बाँध प्रभावितों की समस्याएँ सुनीं

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शनिवार, 23 अगस्त को सौंग बाँध पेयजल परियोजना से प्रभावित काश्तकारों की आपत्तियों की सुनवाई ग्राम सौंदणा स्थित डैम साइट कार्यालय में की।
सुनवाई के दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने भू-अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन से संबंधित विभिन्न माँगें रखीं। इनमें पात्रता की कट ऑफ डेट वर्तमान तिथि से निर्धारित करने, आंशिक प्रभावितों को बाजार मूल्य पर नगद प्रतिकर देने, प्रभावित परिवारों को 200 वर्ग मीटर का आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराने, सूची से छूटे पात्र परिवारों को शामिल करने, संयुक्त खातेदारों की संपत्तियों का अलग-अलग मूल्यांकन करने तथा परियोजना में रोजगार उपलब्ध कराने की माँगें शामिल थीं।
ग्रामीणों ने बरसात में रास्ते टूटने, विद्यालय एवं सड़क से जुड़ी स्थानीय समस्याओं, सड़क कटान का मलबा नदी में न डालकर डंपिंग जोन में डालने तथा टावर लगने के बावजूद नेटवर्क कनेक्टिविटी न मिलने की समस्या भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी।
जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वस्त किया कि जनहित में उपयोगी एवं न्यायसंगत निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक सौंग बाँध परियोजना शिव नारायण सिंह, उपमहाप्रबंधक पी.एस. बिष्ट, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, अधिशासी अभियंता सिंचाई धीरेन्द्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य सीता मनवाल, राजस्व निरीक्षक कुलदीप सिंह रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।



