चारधाम यात्रा से पहले पूरी कर लें सभी तैयारी-इवा आशीष

चारधाम यात्रा से पहले पूरी कर लें सभी तैयारी-इवा आशीष
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी, 06 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बैठक कर चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी मोटर मार्गो पर साइन बोर्ड, पैरापिट, क्रैश बैरियर, कॉन्वेक्स मिरर, स्पीड ब्रेकर इत्यादि कार्य समय से पहले पूरे करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई 53 संवेदनशील स्थानों की सूची पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने वाहनों की फिटनेस की जांच हेतु पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के गठन के निर्देश दिए है। 

उन्होंने नरेंद्रनगर ताछला-बैमुण्डा के पास दुर्घटना संभावित स्थल का रोड सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश बी०आर०ओ० के अधिकारियों को दिए है। एसएसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस विभाग द्वारा  माह तक निरंतर जन -जागरूकता  अभियान चलाया गया जिसमें 10000 लोगो सीधे जागरूक किया गया। 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एन०के०ओझा ने बताया कि सड़क दुर्घटना से संभावित जनपद के कुल 6 अतिसंवेदनशील स्थानों में से 4 को पूर्णता सही कर लिया गया है जबकि अन्य 2 तोता घाटी व सुल्यधार पर सुधारीकरण की कार्यवाही गतिमान है। 

बैठक में एसडीएम संदीप तिवारी, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, ईई लोनिवि केएस नेगी के अलावा पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories