सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, अष्टादश महापुराण में किया प्रतिभाग

गढ़ निनाद समाचार।
विनक खाल, 21 अप्रैल 2021। रामनवमी के अवसर पावन अवसर पर बिनकखाल सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे गन्ना विकास व टिहरी के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अष्टादश महापुराण यज्ञ में प्रतिभाग किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह स्थान काफी सुंदर और रमणीय है, उन्हें यहां आकर अच्छा अनुभव हो रहा है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विनक खाल में आईटीआई खोला जाएगा, साथ ही राइंका बिनकखाल में चारदीवारी निर्माण को जल्द धन आवंटन किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक शक्ति लाल शाह, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, आनंद बिष्ट, धनपाल नेगी, मंदिर समिति अध्यक्ष बचल सिंह रावत, उपाध्यक्ष अमनदीप भट्ट समेत कई लोग मौजूद थे।