आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का दांडी मार्च के साथ समापन
गढ़ निनाद समाचार।
चमोली, 5 अप्रैल 2021। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम” का समापन हो गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दांडी मार्च की झलकियां प्रस्तुत की गई। जिसमें गांधी जी ने नमक कानून तोड़कर अंग्रेजो के खिलाफ सत्याग्रह प्रदर्शित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर संदीप कुमार शर्मा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान पर उद्बोधन दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ. एन.के. चमोला ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ एस. के. जुयाल, डॉ वर्षा सिंह, डॉ कंचन सहगल, डॉ प्रेम सिंह राणा, डॉ अंजली रावत, डॉ रेनू सनवाल, डॉ अनिल कुमार, डॉ जय सिंह, डा रामानंद उनियाल, डॉ कीर्ति गिल, डॉ शशि चौहान, मानवेंद्र असवाल तथा नवनीत सती उपस्थित रहे।