Ad Image

श्रीदेव सुमन वि.वि. परिसर ऋषिकेश में लगेगी पं. ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा: डा0 ध्यानी

श्रीदेव सुमन वि.वि. परिसर ऋषिकेश में लगेगी पं. ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा: डा0 ध्यानी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी, 15 अप्रैल 2021। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश स्थित परिसर के नाम को हो रही भ्रांति का संज्ञान लेते हुये कुलपति डा0 पी0 पी0 ध्यानी आज भरत मंदिर, ऋषिकेश पहुंचे। डॉ ध्यानी ने कहा कि 

विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में पं0 ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा लगेगी। इस बारे में कोई भी भ्रांति नहीं होनी चाहिए।

49.02 एकड़ जमीन गिफ्ट डीड के जरिये 1973 में मिली थी दान  

डॉ ध्यानी ने इस बारे में महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा, गद्दीनशीन, भरत मंदिर से गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया। महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने कुलपति डा ध्यानी को अवगत कराया कि पं0 ललित मोहन शर्मा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, ऋषिकेश द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को ऋषिकेश में, जन व छात्र हित में, राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने हेतु 49.02 एकड़ जमीन गिफ्ट डीड के जरिये 20 अगस्त, 1973 को दान की गयी थी। 

पं0 ल0 मोहन शर्मा के नाम पर ही रहेगा परिसर

महंत जी ने गिफ्ट डीड की एक छायाप्रति कुलपति डा0 ध्यानी को उपलब्ध कराते कहा कि राजकीय डिग्री कालेज का नाम पं0 ललित मोहन शर्मा के नाम से किया गया था। लेकिन कुछ लोगों द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है कि पं0 ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परिसर बनने पर पं0 ल0 मोहन शर्मा जी के नाम से वंचित हो जायेगा। इस भ्रम को दूर करने के लिये कुलपति डा0 ध्यानी ने महंत जी को पूर्ण आश्वस्त किया कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के इस ऋषिकेश पसिर का नाम “पं0 ल0 मोहन शर्मा” के नाम पर हमेशा रहेगा।

परिसर में लगेगी पंडित जी की भव्य प्रतिमा

कुलपति ने कहा कि ऋषिकेश परिसर में पं0 ललित मो0 शर्मा की भव्य और दिव्य प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी। कुलपति डा0 ध्यानी ने कहा कि पं0 ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय का विश्वविद्यालय में पूर्ण रूपेण मर्जर होने पर, विश्वविद्यालय द्वारा हर वर्ष  “पं0 ललित मोहन स्मृति व्याख्यान” का आयोजन किया जायेगा, ताकि उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को और चीर स्थाई बनाया जा सके। 

पंडित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में भी शामिल करने पर होगा विचार

डॉ ध्यानी ने कहा कि विश्वविद्यालय पंडित ललित मोहन शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में भी शामिल करने पर विचार करेगा। उन्होंने अपने निर्णयों से पं0 ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 पंकज पन्त को भी दूरभाष पर अवगत कराया। 

उत्कृष्ट परिसर बनाने को मिलेगा पूर्ण सहयोग

कुलपति के निर्णयों पर महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा, गद्दीनशीन, भरत मंदिर, ऋषिकेश ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की और कुलपति डा0 ध्यानी को आश्वस्त किया कि पं0 ललित मोहन शर्मा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर को उत्कृष्ट परिसर बनाने के लिये पूर्ण सहयोग करेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories