केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और सीएम तीरथ ने किया साहसिक खेल अकादमी का उद्घाटन, 2015 से था इंतजार
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी, 16 , अप्रैल 2021। लगभग पांच साल पहले बनकर तैयार हुई स्व. दिनेश रावत साहसिक खेल अकादमी का शुक्रवार को केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने हर विपरीत परिस्थिति में अपनी जान की परवाह न करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया है। प्रदेश में घटित हुई विभिन्न आपदाओं के दौरान यह देखने को मिला है। साहसिक खेलों में गौरवशाली लम्बे इतिहास को देखते हुए वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट टिहरी के प्रबंधन एवं संचालन का कार्य आईटीबीपी को सौंपने का निर्णय लिया गया है। उम्मीद है कि प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य भागों से भी युवा यहां आकर साहसिक खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट बनाने का निर्णय लिया। इस संस्थान के सफल संचालन के लिए आईटीबीपी को जो भी सहयोग चाहिए होगा प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि टिहरी में उत्तराखंड का भविष्य है। पर्यटन के विकास के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा भीमताल, अल्मोड़ा सतपुली, टिहरी आदि स्थानों पर साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हम टिहरी का इस तरह से विकास कर रहे हैं कि लोग पलायन न करें। लोगों को यहीं पर रोजगार मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान के उद्घाटन के बाद माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मिशन के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आईटीबीपी द्वारा 80 किमी लम्बे फिटनेस जागरूकता मार्च का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए टिहरी डैम के चारों ओर का इलाका चुना गया है।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री युवा मामले एवं खेल,आयुष, अल्पसंख्यक मामले किरेन रिजिजू ने कहा कि अन्य खेलों में हमारे देश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा है किन्तु विन्टर एवं वाटर स्पोर्टस में और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है। जिसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के प्रबन्धन एवं संचालन हेतु उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आईटीबीपी के साथ 20 वर्षों के लिए जो एग्रीमेंट किया गया है एक सराहनीय पहल है। निश्चित रूप से वाटर स्पोर्टस एण्ड एडवेंचर इंस्टीट्यूट टिहरी से वल्र्ड चैंम्पियन पैदा होगें।
रिजिजू ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड से बहुत प्यार है क्योंकि वह खुद पहाड़ी इलाके अरुणांचल से आते हैं वहां भी ऐसी ही पहाड़ी हैं। कहा कि उत्तराखंड के लोग भले और नेक हैं। पूरे विश्व के लोग गंगा दर्शन के लिए उत्तराखंड देवभूमि आकर अपने को धन्य मानते हैं। उत्तराखंड के लोग खुशकिस्मत हैं जो रोज गंगा के पास रहकर दर्शन करते हैं।
उन्होंने आईटीबीपी की सराहना करते हुए कहा नेलांग और नागा बॉर्डर आउटपोस्ट जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों के बावजूद आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं ऐसे हिमवीरों के हौसले की सराहना की जानी चाहिए।
महानिदेशक आईटीबीपी एसएस देसवाल ने कहा कि हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि सितंबर 2020 में उत्तराखंड राज्य सरकार की पहल पर उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने टिहरी डैम पर बने वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट के प्रबंधन तथा संचालन की जिम्मेदारी अगले 20 वर्षों के लिए आईटीबीपी को सौंपी है। यह संस्थान साढे़ तीन एकड़ एरिया में फैला है। संस्थान को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देना, वाटर रेस्क्यू में आईटीबीपी के अतिरिक्त अन्य अर्द्ध सैनिक बलों को प्रशिक्षण देना है।
उन्होंनें बताया कि आईटीबीपी द्वारा वाटर स्पोर्टस एण्ड एडवेंचर इंस्टीट्यूट टिहरी में वाटर स्पोर्टस के अन्तर्गत क्याकिंग, केनोइंग, रोइंग, वाटर स्किंग, पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग, पैडल बोटिंग, स्पीड बोटिंग, काईट सरफिंग, जैट स्किंग आदि साहसिक खेलों के आयोजन एवं प्रशिक्षण की योजना बनायी गयी है। इसके साथ ही वाटर रेस्क्यू एवं लाइफ सेविंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में प्रतिवर्ष दो सौ स्थानीय युवाओं को वाटर स्पोर्टस में प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने झील में रोइंग, बैंड, स्पीड मोटर बोट, सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग,कयाकिंग,केनोइंग आदि जल क्रीडाओं का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, क्षेत्रीय विधायक धन सिंह नेगी, डीजी आईटीबीपी एसएस देसवाल, एडीजी आईटीबीपी मनोज रावत, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला, विनोद रतूड़ी, प्रमुख जाखणी धार सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल आदि उपस्थित थे।