उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

9 जून को घोषित होगा उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम

Please click to share News

खबर को सुनें

संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की उपस्थिति में जारी होगा रिजल्ट

1546 छात्र-छात्राओं ने दी है संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं

देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 9 जून को घोषित होगा। सूबे के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की मौजूदगी में शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा, देहरादून में अपराह्न 3 बजे पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल), एवं उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इसके उपरांत परीक्षाफल को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। जहां से सुविधानुसार छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशक एस.पी.खाली ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि 09 जून को अपराह्न तीन बजे उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल), एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) के परीक्षाफल जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सूबे के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा निदेशालय देहरादून में संस्कृत शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट घोषित किये जायेंगे। जिसके उपरांत परीक्षा परिणामों को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। जहां से छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक अपनी सुविधानुसार परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

संस्कृत शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस वर्ष परिषदीय परीक्षा-2022 के अंतर्गत पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में कुल 702 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थी। जिसमें बालकों की संख्या 632 एवं बालिकाओं की संख्या 70 थी। ऐसे ही उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में कुल 844 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 779 बालक और 65 बालिकाएं थी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में इस वर्ष की परिषदीय परीक्षा को तय समय सीमा के अंतर्गत पूरा कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कर पारदर्शिता के साथ परीक्षा परिणाम तैयार कर दिया है, जिसे माननीय मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में घोषित कर दिया जायेगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!