उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

हे०न०ब० चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडे ने किया निरीक्षण

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश 9 फरवरी। पंडित ललित मोहन परिसर ऋषिकेश मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग का हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति व परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर एम. एस. रावत, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण में माननीय कुलपति प्रो हेमचंद्र ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद पाया व संतुष्टि व्यक्त की।
इस दौरान एक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एम.एल.टी. के वर्तमान में पास-आउट छात्र छात्राओं को एम्स, ऋषिकेश द्वारा प्रदत 6 माह का इंटर्नशिप प्रमाण पत्र मा. कुलपति के हाथों से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । प्रो ढींगरा द्वारा पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने मा कुलपति प्रो हेमचन्द्र व प्रो. एम एस रावत का विभाग में अपना समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
प्रो एम एस रावत ने प्रो हेम चंद्र का स्वागत किया व उन्होंने निर्धन व्यक्तियों के लिए धर्मार्थ पैथोलॉजी लैब की शुरुआत करने लिए प्रस्ताव रखा, उन्होंने ऋषिकेश परिसर नए रोजगार पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने को भी कहा। उन्होंने विभाग को निरंतर इसी प्रकार प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रो हेमचन्द्र ने पहाड़ी भाषा में सबका अभिवादन किया व उन्होंने कहा कि एक परिषद में छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक माहौल उत्कृष्ट है जिसका लाभ लेना चाहिए, उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सेल प्रारम्भ करने की बात कही जिसका छात्रों को लाभ होगा।
उन्होंने पासआउट छात्रों को सेवा भाव से कार्य करने की सलाह दी।
इस इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक, कर्मचारी मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!