सीएम तीरथ सिंह रावत कल(आज) टिहरी में

सीएम तीरथ सिंह रावत कल(आज) टिहरी में
Please click to share News

नई टिहरी, 30 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत कल सोमवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 9:30 बजे जिटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 9:55 बजे प्रताप इंटर कालेज नई टिहरी हैलीपैड पहुंचेंगे। यहाँ से मुख्यमंत्री जी कर द्वारा प्रस्थान कर जिला चिकित्सालय बौराड़ी पहुंचकर चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। 

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री जी 10:30 बजे कोविड केअर सेंटर/हाइड्रो इंजिनेअरिंग कालेज भागीरथीपुरम के लिए प्रस्थान करेंगे। 10:50 बीपुरम पहुंचकर मुख्यमंत्री जी कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी पूर्वाह्न 11:10 बजे से 12:45 बजे तक बीपुरम में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, ग०म०वि०नि० देवप्रयाग (कोविड केअर सेंटर) का वर्चुल माध्यम से लोकार्पण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 

अपराह्न 1:25 बजे मुख्यमंत्री जी टीएचडीसी हैलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1:40 बजे ग्राम दल्ला चौण्ड तोक नामक हैलीपैड पहुंचेगे। हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर मुख्यमंत्री जी 1:55 बजे चौण्ड चंगोरा होते हुए ग्राम दल्ला में श्री विनोद रतूड़ी (जिलाध्यक्ष बीजेपी) टिहरी के माता-पिता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना/सांत्वना देंगे। 

इसके उपरांत अपराह्न 02:45 बजे  मुख्यमंत्री जी ग्राम दल्ला से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 03:00 बजे अनन्दा हैलीपैड नरेंद्रनगर पहुंचकर अपराह्न 03:15 बजे उप जिला चिकित्सालय (कोविड केअर सेंटर) नरेंद्रनगर का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री जी सायें 04:00 बजे  देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories