मिशन हौसला के साथ साथ संजीवनी देने में जुटे कोरोना योद्धा, सलाम
टिहरी जनपद में पुलिस विभाग के मिशन हौसला के साथ साथ संजीवनी देने मे जुटे कोरोना योद्धा, राज्य में कई युवा लगे मदद में
नई टिहरी, गढ़ निनाद ब्यूरो। उत्तराखंड के जनपद टिहरी में जहां एक ओर मिशन हौसला के तहत श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के नेतृत्व में लगातार टिहरी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कोरोना मरीजों की उखडती सांसो को प्लाज्मा, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी संजीवनी देने में नई टिहरी सहित अन्य शहरों के युवा जुटे हैं। जिसमें मोहन सिंह रावत सत्यमेव जयते विचारधारा, देवेन्द्र नौडियाल जिला कांग्रेस कमेटी, अर्चना भट्ट अधिवक्ता, कुलदीप सिंह नेगी, प्र0 निजी सचिव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, विजयपाल रावत, अमित पंत, सौरभ ममगाई, रश्मि सती, विकास कठैत सहित कई युवाओं की टीम बनाई गयी है।
इन्टरनेट मीडिया पर युवाओं की टीम किसी भी मरीज की मदद करने के लिये तुरंत सक्रिय होती है और कभी पुलिस के माध्यम से तथा कभी अन्य के माध्यम से लगातार कोरोना मरीज की मदद की जा रही है। वर्तमान में टीम द्वारा अनुमानित 100 मरीजों की मदद की जा चुकी है। टीम द्वारा केवल टिहरी ही नही ब्लकि पूरे राज्य में कोरोना पीड़ितों की मदद की जा रही है।
फेसबुक तथा व्हाट्सएप के माध्यम से बनाए गये ग्रुप में पीड़ितों का विवरण भेज कर टीम द्वारा शीघ्र सम्भवता मदद की जा रही है। ग्रुप के व्यक्तियों द्वारा स्वयं भी कई बार रक्तदान किया गया है। वर्तमान तक टीम द्वारा 60 मरीजों को प्लाजमा, 40 मरीजों को आक्सीजन बेड व आईसीयू की सुविधा प्रदान करवाकर मदद कर चुके हैं।टीम द्वारा लगातार कोरोना से ठीक हुये व्यक्तियों से सम्पर्क कर प्लाज्मा डोनेट करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।