Ad Image

डीएम ने कोविड संबंधी दैनिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने कोविड संबंधी दैनिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी,24 मई 2021।गनिस।जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोविड-19 को लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा संपादित दैनिक कार्यों की समीक्षा के दौरान पिछले 24 घंटे में आये कोविड पॉजिटिव मामलों की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्लस्टर केसेज में कॉन्टिनमेन्ट जोन बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करने तथा कॉन्टिनमेन्ट जोन में लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी उप-जिलाधिकारियों को ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समितियों की मांग के अनुरूप कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने जनपद में आरटी पीसीआर टेस्टिंग जारी रखने तथा शहरी कोरेन्टीन केंद्रों को सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए । कहा कि अधिकारी इन केंद्रों में पेयजल, विद्युत, शौचालय व बिस्तर इत्यादि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

विकासखंड चम्बा, भिलंगना व प्रताप नगर में आइवर मेक्टिन वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ

मास प्रोफिलैक्सिस ट्रीटमेंट के तहत बीएलओ के माध्यम से परिवारों को उपलब्ध कराई जाने वाली कोविड-19 औषधि आइवर मेक्टिन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विकासखंड चम्बा, भिलंगना व प्रतापनगर में वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है जबकि अन्य विकासखंडों में वितरण की कार्यवाही शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आइवर मेक्टिन के वितरण के दौरान बच्चों में कोविड के लक्षणों से संबंधित सर्विलांस का कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड संबंधी एसओपी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला,मुख्य चिकित्साधिकारी सुमन आर्य, सभी उपजिलाधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी उपास्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories