गढ़ निनाद में छपी खबर का असर:
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायक शक्ति लाल शाह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि आए हरकत में
गढ़ निनाद में छपी थी खबर
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट।
गढ़ निनाद में छपी खबर खबर का ही असर हुआ कि, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह
अब हरकत में आ गए हैं।
( गढ़ निनाद ने “घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, ढाक के तीन पात” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने के लिए क्षेत्रीय विधायक को पहल करनी चाहिए और विधायक निधि का सदुपयोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करना चाहिए। कोरोना काल मे लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में बेमौत मारे जा रहे हैं। बेलेश्वर, सेमली (घनसाली) घुत्तू (पंजा) खवाडा , दल्ला सहित विधान सभा के सभी अस्पतालों की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है? )
शाह ने खबर प्रकाशित होने के तत्काल पश्चात बृहस्पतिवार को ही उपजिलाधिकारी घनसाली श्री फिंचा राम चौहान से भिलंगना क्षेत्र के अस्पतालों के सम्बन्ध में वार्ता की। कहा कि कल भिलंगना ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग व तहसील प्रशासन के साथ में बैठकर घनसाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी हॉस्पिटल और लोगों को कैसे स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा विधानसभा के अंतर्गत मिले इस बारे में चर्चा की गयी।
भिलंगना क्षेत्र को जल्दी दी जाएगी तीन एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर भी
विधायक ने कहा कि क्षेत्र को तीन एम्बुलेंस जल्द देंगे जो पिलखी, बूढाकेदार चमियाला दल्ला, मैगाधार, हुलानाखाल समेत सभी अस्पतालों को अपनी सेवा देंगी। इसके अलावा भिलंगना के 10 अस्पतालों को तीन तीन ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिये जायेगे।
विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी के निर्देश पर विधायक निधि से एक करोड़ तक क्षेत्र में कोविड नियंत्रण पर खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा युवा नेता प्रशांत जोशी ने राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र लिख कर मांग की है कि घनसाली विधानसभा के अंतर्गत स्व. त्रेपन सिंह नेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर 30 बेड का अस्पताल है जिसमें ऑक्सीजन सहित, समुचित सुविधा युक्त कोविड वार्ड खोले जाने चाहिए। इसके साथ ही घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था करने की मांग की। क्षेत्र में ज्वर बुखार चल रहे हैं। क्योंकि क्षेत्र से लोगों के मृत्यु के समाचार भी मिल रहे हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस नेता एवं बासर खवाडा क्षेत्र से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से भिलंगना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा चुस्त दुरुस्त करने का आग्रह किया है।
कहा कि क्षेत्र की जनता बुखार से पीड़ित होने के कारण उनका RT-PCR Test किया जाना आवश्यक है। जिसके लिए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय खावाडा में समुचित व्यवस्था किए जाने के साथ साथ तत्काल चिकित्सक तैनात किए जाएं।
उधर उपजिलाधिकारी घनसाली एफ आर चौहान पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं। पी एच सी पिलखी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय मीटिंग हॉल में 18 से 45 वर्ष की आयु तक लोगों का टीकाकरण दूसरे दिन जारी रहा।