राहत भरी खबर: डीआरडीओ ने दी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति

राहत भरी खबर: डीआरडीओ ने दी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति
Please click to share News

नई टिहरी, 10 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो।   

टिहरी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले के लिए एक राहत भरी खबर है। जिलाधिकारी युवा आशीष श्रीवास्तव के अनुसार जहां जिला प्रशासन टिहरी में एक करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है वहीं डीआरडीओ ने भी एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की है।

जिला प्रशासन द्वारा इन दोनों ऑक्सीजन प्लांटों के लिए यथाशीघ्र जमीन का चयन किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों प्लांट बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बनने से जिले में ऑक्सीजन की क़िल्लत से निजात मिलेगी और कोविड मरीजों को प्राण वायु मिल सकेगी।

बताते चलें कि डीआरडीओ ने पांच सौ लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति सम्बन्धी पत्र जिला प्रशासन को भेजा है। जबकि जिला प्रशासन भी 1 करोड़ की लागत का एक प्लांट लगाने जा रहा है।

जिले में ऑक्सीजन की कमी के चलते इसकी व्यवस्था बनाये रखने में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव दिनरात मेहनत कर रहीं हैं। उनके द्वारा देहरादून और हरिद्वार जिलों से 

ऑक्सीजन मंगानी पड़ रही है। ऐसे में जहां समय की बर्बादी हो रही है वहीं समय पर मरीजों को प्राणवायु नहीं मिल पा रही है। 

अगर जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट लग जाएंगे तो इस समस्या से निजात मिल जाएगी। दोनों प्लांट के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया जोरों पर है। उम्मीद है कि जल्द ही जिले में 2 ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories