मकान के ऊपर गिरी दीवार, एक की मौत 3 ने भागकर बचाई जान

विकास नगर, गढ़ निनाद ब्यूरो। गुरुवार की सुबह 7 बजे के लगभग विकासनगर त्यूणी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी व बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई।
आज गुरुवार की सुबह त्यूणी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर लगी सुरक्षा दीवार भारी बरसात के चलते भरभरा कर मकान के ऊपर आ गिरी। जिससे परिवार के मुखिया भोपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी और बच्चों ने भागकर जान बचाई।
मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन ने बताया कि मृतक की पहचान भोपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के रूप में हुई है। बताया कि घटना आज सुबह लगभग 7:00 बजे हुई है। मकान के ऊपर लगी सुरक्षा दीवार टूटने से मलबा मकान के ऊपर आ गिरा। जिससे भोपाल सिंह चपेट में आ गए। जबकि उनकी पत्नी और बच्चों ने भाग जान बचाई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तराखंड में प्रकृति ने आजकल तांडव मचाया हुआ है। आए दिन बादल फटने की खबरें आ रही हैं। एक ओर कोरोना महामारी और ऊपर से प्रकृति की मार। करें तो करें क्या।
उधर बुधवार को भी तहसील टिहरी के विकासखंड चम्बा अंतर्गत ग्राम कुरेथ में अपराह्न लगभग 2:30 बजे बादल फटने/अतिवृष्टि से मलवे के कारण गांव के पैदल संपर्क मार्ग, ग्रामीण पेयजल लाईन तथा काश्तकारों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई। ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई जन/पशु हानि नहीं हुई।
वहीं तहसील धनोल्टी के विकासखंड जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत उनियालगांव, अलमस, मिथलाऊं,नौघर , कुंड, दवाली, रौतु की बेली आदि में अपराह्न लगभग 3:30 बजे बादल फटने से काश्तकारों के कृषि खेतों के बहने एवं नगदी फसलों की क्षति होने से काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा ।