हादसा: बिजली के तार टूटने से चपेट में आए एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत

नई टिहरी। मसूरी के समीप टिहरी जिले के अंतर्गत ग्राम अलमस में विद्युत लाइन टूटने से चपेट में आये 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अलमस के कुंवर सिंह पुंडीर-60 व गिरीश पुंडीर-24 वर्ष की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। लोगों में भारी आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि सड़क के ऊपर से 11000 केवी की विद्युत लाइन जा रही है जिसके तार आपस में टकरा गए और इसकी चपेट में कुंवर सिंह और गिरीश आ गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि जब तक जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर नहीं आते तब तक घटनास्थल से दोनों लाशों नहीं उठेंगी।
स्थानीय विधायक महावीर रांगड़, बिजली विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर हैं।