विविध न्यूज़शासन-प्रशासन

सीएम के प्रमुख सलाहकार ने मानसून से निपटने व कोविड को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी।  मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डाॅ0 रघुवीर सिंह रावत द्वारा नई टिहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम कार्यों के साथ ही जिला योजना के अन्तर्गत लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत, जल संस्थान, पेयजल निगम, उद्यान, कृषि, वन, शिक्षा आदि विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

डाॅ0 रावत ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए जनपद में समय से  सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने दूसरी लहर की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए संक्रमण पर शत-प्रतिशत विजय प्राप्त करने के निर्देश दिये।

डाॅ0 रावत ने जिला योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में सड़क मरम्मत कार्य व पैराफिट, संकेतक, स्पीड बे्रकर लगाने आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जायं ताकि वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। 

उन्होंने जल निगम व संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को अलग करते हुए दीर्घ कालीन पेयजल योजनाओं के निर्माण की प्लानिंग की जाय तथा जनपद में पूर्व से निर्मित पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि जनपद में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे। डॉ रावत ने मानसून सीजन के आगमन को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलती तारों को ठीक करने, सडे़ पोलों को बदले जाने तथा अनुचित स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों को तत्काल अन्य उचित स्थानों पर शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिये। 

डाॅ0 रावत ने जनपद में वन्य जीव व मानव संर्घष की बढ़ती घटनाओं पर चिन्ता जाहिर करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डाॅ0 रावत ने शिक्षा विभाग को अध्यापकों की टीम गठित कर नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने, उद्यान विभाग को जनपद में अखरोट की खेती को बढ़ावा देने तथा उद्यान व कृषि विभाग को पारम्परिक फसलों मन्डवा, झंगोरा, काले भट्ट, गहत आदि फसलों सहित बागवानी कार्यो को क्लस्टर वाईज कराये जाने के निर्देश दिये।  

इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, पीडी डीआरडीए आनन्द सिंह भाकुनी, सीएमओ सुमन आर्य, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!