Ad Image

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ़्यू 22 जून तक बढ़ा

Please click to share News

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने नई s.o.p.जारी करते हुए 22 जून तक कोरोना कर्फ़्यू बढ़ा दिया है। अब बाजार बुधवार, शुक्रवार, सोमवार को खुले रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी अपने स्तर से आदेश देंगे।

इस दौरान वैक्सीनेशन हेतु निकटवर्ती कोविड- टीकाकरण सेंटर तक टीका लगाने के लिए के जाने बाबत निजी वाहन टैक्सी ऑटो रिक्शा में जाने हेतु छूट जारी है।

बता दें कि अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू दिनांक 15 से 22 जून तक सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग ही सम्मिलित हो सकेंगे। समस्त शैक्षिक प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान आदि अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।

समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान 16, 18 एवं 21 जून को प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक खुले रहेंगे। सिनेमा हाल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान, खेल के मैदान, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, ऑडिटोरियम, बार आदि अभी बंद रहेंगे।

समस्त सब्जियों की दुकानें, दूध की डेरी, मिठाई की दुकान एवं फूलों की दुकानें दैनिक रूप से खुलेंगे प्रत्येक 8:00 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक खुली रहेंगी। 

शनिवार एवं रविवार को नगर निकाय एवं समस्त सार्वजनिक स्थल एवं आवासीय क्षेत्रों बस स्टेशन रेलवे स्टेशन मार्केट आदि भीड़ वाले स्थानों में निरंतर सैनिटाइजेशन की कार्यवाही जारी रहेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories