Ad Image

कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट देकर किया सम्मानित

कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट देकर किया सम्मानित
Please click to share News

नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी की ओर से आयोजित “कोरोना योद्धा सम्मान समारोह” में सफाई कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुरक्षा सामग्री किट बांटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोविड काल में जान गंवाने वाली सफाई कर्मी सुषमा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती बेबी असवाल ने कोविड काल में अपनी जान जोखिम में ड़ालकर काम करने वाले सभी कोरोना योद्धाओं का उत्साह बर्धन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड काल में काम करने वाले सभी कोरोना योद्धाओं के खाते में 1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि पहले ही डाल दी है और आज सुरक्षा किट भी आप लोगों को पालिका की ओर से बांटी गई है। आप सब लोगों ने इस वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पालिकाध्यक्ष श्रीमती सीमा कृशाली ने कहा कि विगत वर्ष कोरोना काल में पालिका के सभी कर्मचारियों ने और विशेषकर हमारे सफ़ाई कर्मियों, पर्यावरण मित्रों और जीरो वेस्ट के कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। अपनी जान की परवाह किए बगैर शहर के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए दिन रात काम किया है। इस दौरान छोटी बहन सुषमा ने अपनी जान भी गंवाई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। 

उन्होंने कहा कि आप लोग सच्चे योद्धा हैं। शहर की साफ सफाई के साथ साथ आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है, सुरक्षा किट में दी गयी सामग्री का इस्तेमाल करें और समय समय पर जांच कराते रहें।

पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सिंह सजवाण ने कोरोना योद्धाओं को इस मुश्किल घड़ी में शहर की साफ सफाई से लेकर दवा छिड़काव आदि के लिए दिन रात काम करने के लिए हौसला अफजाई की। कहा कि शहर की सुरक्षा के साथ साथ हमें अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना होगा।

बता दें कि पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन एवं पालिका प्रशासन के निर्देशन में लगातार सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं अन्य कीटनाशक दवाओं के छिड़काव हेतु उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य किया गया है । 

पालिका द्वारा संक्रमण के दौरान कार्य करने वाले अपने सभी सफाई प्रभारियों/कर्मचारियों एवं डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण करने वाली एजेंसी मैसर्स जीरो वेस्ट के कार्मिकों को आज नगर पालिका परिषद टिहरी के कार्यालय प्रांगण  में विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती बेबी असवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली एवं पालिका के सभासद गणों की उपस्थिति में सुरक्षा किट भेंट कर सम्मानित किया गया।

सुरक्षा किट में आयुष विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक औषधि, प्रोटीन पाउडर, विटामिन, मल्टी विटामिन, ग्लूकोज़, कैल्शियम तथा होम्योपैथी की ओर से आर्सेनिक अल्ब-30, कूका इम्यूनिटी क्वाथ चूर्ण, अश्वगंधा, संशमनी बटी, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स व पीपीई किट आदि शामिल हैं। 

होम्योपैथी डॉ डिंपल रावत ने सुरक्षा किट में दी गई सामग्री के इस्तेमाल के बारे में सफाई कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस मौके पर आयुष से डॉ के के सिंह, होम्योपैथी से डॉ डिम्पल रावत, अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवान, शिव सिंह सजवान, रुकम नेगी, अरविंद जोशी, प्रीतम नेगी, सभासद विजय कठैत, सतीश चमोली, निर्मला बलवान, उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, साजिदा बेगम, कोरोना योद्धाओं में राजू ,विशाल, राजेश, मनीष, अमन, आकाश ,संदीप कुमार, सुमित कुमार, नितिन , राजकुमार, इसराइल, मोहम्मद सलीम, वीरेंद्र, अंकित, लक्ष्मण पंवार, शिवा, रजत समेत कई लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories