किशोर उपाध्याय ने किया जाखणीधार के कई गांवों का सघन दौरा, बांटी मेडिकल/ क्रिकेट किट
*गढ़ निनाद समाचार*
नई टिहरी। टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने जाखणीधार ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा कर लोगों को आवश्यक दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि वितरित किए।
उपाध्याय ने कहा कि लगभग हर ग्राम सभा मे युवा वर्ग का रुझान क्रिकेट खेल के प्रति तेजी से बढ़ रहा है और इन्ही युवा खिलाड़ियों की माँग पर मेडिकल किट्स के साथ साथ क्रिकेट किट का भी वितरण किया जा रहा है।
आज शुक्रवार को ग्राम स्वाडी में भैरव देवता मन्दिर में एकत्र ग्राम स्वाडी के स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट किट भेंट की गयी।
इससे पूर्व ग्राम मैराब, मंथल, चाह में मेडिकल किट्स, मास्क सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए। क्रिकेट किट उन्ही ग्रामो में पहले दी जा रही है, जहां युवकों की टीम तैयार है।
उपाध्याय ने कहा कि मेरी कोशिश है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इन्ही ग्रामो से निकले इसलिए निकट भविष्य में ग्रामीण प्रीमियर लीग भी टिहरी में आयोजित हो रही है, जिसका पूरा खाका तैयार हो चुका है। कोविड से राहत मिलते ही यह प्रक्रिया शुरू होगी।
इस दौरे में प्रदेश सचिव शांति प्रसाद भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नेगी, जिला महामंत्री महावीर गुनसोला,प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव आदित्य खत्री,नंदगाँव/मंथल के प्रधान राकेश, चाह के प्रधान स्वाडी के प्रधान राकेश कुमाई, राकेश ममगाईं, टिपरी से रमेश राणा, रुकम सिह कुमाई, दीपक चमोली, प्यार चंद कुमाई, त्रिलोक चंद, मुकेश चंद,बॉबी आकाश कुमाई, अनन्त राम,सुनील पैन्यूली, सहित युवा वर्ग उपस्थित रहे।