पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा: 16 लाख कीमती 160 पेटी बरामद , तस्कर फरार

नई टिहरी। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि जिले में शराब तस्करों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा, कार्यवाही लगातार जारी है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को थाना घनसाली अंतर्गत करीब 16 लाख कीमती 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पिकअप वाहन संख्या UA-10-4857 से बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि 15 जून को घनसाली पुलिस गश्त पर थी तो मुखबिर द्वारा टीम को एक पिक-अप में अवैध शराब भरी होने की सूचना दी गयी।
टीम ने पिक-अप का पीछा किया और स्थान लाटा रोड इंटर कॉलेज के पास रुकवाया तो वाहन से तीन व्यक्ति कूदकर भाग गये। तिरपाल से ढकी उक्त पिक-अप को चेक किया तो उसमें 160 पेटी सोल्मेट मार्का अवैध अंग्रेजी शराब भरी थी । पिकअप के केबिन को चेक किया गया तो उसमें राकेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी मकान न0 27 ग्राम सौड उप्पू कोतवाली नई टिहरी का लाइसेंस, सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन आदि बरामद हुए।
फरार अभियुक्तो की आस-पास तलाश करने के पश्चात, बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेते हुए थाना घनसाली पर लाया गया एवं अभियुक्त राकेश तथा दो अन्य के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश लगातार जारी है। पुलिस टीम में थाना घनसाली के उप-निरीक्षक करम सिंह, कानि0 राजवर्धन व कानि0 अमित राठौर शामिल थे।
“पुलिस टीम ने पिकअप का पीछा किया, उसे रोका फिर भी तीनों तस्कर भाग निकले इसे संयोग ही कहें या कुछ और…।”