ब्वाणी के प्रभावितों को प्रतिकर भुगतान कर शेष भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करें-डीएम
नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा वीसी के माध्यम से जनपद क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण सम्बन्धी कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। व्यासी में एनएच द्वारा निर्माणाधीन पुल के सम्बन्ध में ईई एनएच श्रीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि पुल निर्माण कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
समीक्षा के दौरान एसडीएम नरेन्द्र नगर द्वारा बताया गया कि ब्वाणी में 5 भवन ध्वस्त कर दिये गये हैं जबकि शेष भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जानी है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ब्वाणी में प्रभावितों को प्रतिकर का भुगतान कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र की जाय। वहीं शिवपुरी-ब्वाणी सड़क निर्माण के सम्बन्ध में एसडीएम नरेन्द्रनगर, रेलवे, लोनिवि, ग्रानिवि के अधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम कीर्तिनगर द्वारा बताया गया कि स्थानीय निवासियों द्वारा रोजगार की मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्थानीय लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देना सुनिश्चित करें। जबकि रेलवे के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मलेथा-रानीहाट के दो सौ स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने रोजगार प्राप्त लोगों की सूची उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी उपस्थित थे जबकि रेलवे विभाग से विजय डंगवाल, एसडीएम युक्ता मिश्र, एसडीएम अजयवीर, ईई ग्रानिवि युवराज सिंह आदि वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।