Ad Image

तीरथ कैबिनेट ने आज इन फैसलों पर लगाई मुहर

तीरथ कैबिनेट ने आज इन फैसलों पर लगाई मुहर
Please click to share News

देहरादून। तीरथ कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए।   शासकीय    प्रवक्ता   सुबोध  उनियाल  ने   इन फैसलों के  बारे   में जानकारी  दी है।  बैठक में  सबसे  पहले   नेता      प्रतिपक्ष     इंदिरा      हृदयेश    को श्रद्धांजलि दी गई।  कैबिनेट  ने   दो    मिनट का मौन  धारण कर उन्हें नमन किया।

ये रहे कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले:-

कैबिनेट ने सीमित संख्या के साथ चार धाम यात्रा 1 जुलाई से स्थानीय  जनपद  वासियों के लिए खोलने का निर्णय लिया। सरकार ने चारों धामों में  व्यवस्था  के   मद्देनजर एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं यात्रा के लिए कोविड नेगेटिव होना जरूरी है।  

सरकार ने  तीर्थ पुरोहितों को वैक्सीन लगवाने    का  फैसला भी लिया है। भागीरथी और अलकनंदा  नदी के किनारे के तटों को बाढ़, मैदान परिदान क्षेत्र घोषित किया।  कोविड  की  दूसरी लहर के बाद   कंपनियों   में   काम   करने    वाले   श्रमिकों    के ओवरटाइम   करने   पर    वेतन    भुगतान   सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही श्रमिकों से हफ्ते में 6 दिन ही   काम  करने, सेलाकुई  में   ऑक्सीजन प्लांट में   बिजली की  समस्या को  देखते हुए  अंडरग्राउंड   बिजली    लाइन   बिछाने    को   मंजूरी दी। कोविड  काल में एंबुलेंस की  आवश्यकता होने पर टाटा मैजिक  को एंबुलेंस  बनाने को  भी मंजूरी दी गयी। पंतनगर में टाटा मैजिक को  9  महीने तक के  लिए मंजूरी दी गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories